रांची (ब्यूरो) । हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा श्याम प्यारे की जय हारे के सहारे की जय की गूंज और भजनों का दौर। सोमवार को हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी के मौके पर श्रीश्याम बाबा का भव्य केशर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। वहीं भजनों का दौर सुंदर रूप सलोना बाबा नैना है कजरारे, घुंघर वाले बाल श्याम के लीले रा असवार चला। इस दौरान श्रीश्याम बाबा को नया वस्त्र पहनाया गया और मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा और आचार्यों ने मिलकर मंदिर की आकर्षक सजावट की। इस मौके पर श्रीश्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, कैलाश सिंघानिया, अनिल नारनोली समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं बाबा को पंचमेवा का प्रसाद चढ़ाया गया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
बिरसा को दी श्रद्धांजलि
बस चालक कल्याण संघ की ओर से बिरसा मुंडा टर्मिनल के प्रांगण में भगवान बिरसा मुंडा शहादत दिवस पर माल्यार्पण किया गया। बस चालक कल्याण के अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा, सचिव राणा बजरंगी सिंह, नगर निगम के शंकर महतो, बालक प्रेम सागर हेंब्रम समेत अन्य लोगों ने धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर राणा बजरंगी सिंह ने कहा मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का अवसर मिला। बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस झारखंड और पुरे भारत में मनाया जाता है। भगवान बिरसा ने देश के लिए ब्रिटिश सरकार से लड़ते हुए बलिदान हुए।