रांची (ब्यूरो) । विमेंस कॉलेज, रांची की प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई रांची विमेंस कॉलेज प्रोग्राम ऑफिस डॉ कुमारी उर्वशी ने भारत सरकार के आदेशानुसार स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक रांची विमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक द्वारा गोद ली गई बस्ती नगरा टोली में आयोजित की गई।

सुविधाएं अपनाने के लिए

इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य जागरूकता लाकर और स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा के माध्यम से स्थायी स्वच्छता प्रक्रियाएं और सुविधाएं अपनाने के लिए समुदायों को प्रेरित करना है। इस नुक्कड़ नाटक में प्रमुख तौर पर दीक्षा कुमारी, सुमन कुमारी, तनिष्क मिश्रा, आकांक्षा, विशाखा कुमारी, रिया कुमारी, सोनम कुमारी, अंजली कुमारी, शिवरानी कुमारी, आस्था कुमारी शामिल रही एवं सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दशक के तौर पर रही।