रांची (ब्यूरो) । मशहूर कंप्यूटर विज्ञानी एवं शिक्षाविद् प्रो ई बालागुरुसामी को सरला बिरला विश्वविद्यालय की सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त गया है। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी। आईआईटी रुडक़ी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमई एवं सिस्टम इंजीनियरिंग में पीएचडी कर चुके प्रो। गुरुसामी देश-विदेश के अकादमिक हलकों में जाना-पहचाना नाम हैं। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में तीस से अधिक पुस्तकें लिख चुके गुरुसामी संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य रह चुके हैं। वे अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे। झारखंड से उनका खास नाता रहा है। अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व राज्यपाल
सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अपना शैक्षणिक सलाहकार नियुक्त किया था। एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, प्रभारी कुलपति एसबी डांडीन एवं कुलसचिव प्रो वीके सिंह ने उनकी नियुक्ति पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
छोटी गाडिय़ों को नहीं पकडऩे की मांग
भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला और मांग किया कि छठ महापर्व पर राज्य में छोटी गाडिय़ों (चार चक्का) को चुनाव कार्य हेतु नहीं पकड़ा जाय। श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य में पूरे धूम धाम से छठ महापर्व मनाई जा रही है और इस पर्व में सभी श्रद्धालु छोटी गाडिय़ों (कार, टेम्पो, ट्रैक्टर, 407, ट्रैकर, जीप,आदि) से घाट पहुंचते हैं,परन्तु इस बार गाडिय़ों के धर पकड़ से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि छठ महापर्व पर कोई भी छोटी चार चक्का वाहन को चुनाव महापर्व तक नहीं पकड़ा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे।