रांची (ब्यूरो) । प्रीम रोज पब्लिक स्कूल बड़ागाई, रांची का वार्षिक महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय नाथ शाहदेव पूर्व उपमेयर, रांची नगर निगम, उद्धाटनकर्ता प्रोफेसर डॉक्टर फिरोज अहमद, पूर्व कुलपति नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय, एमके मुरलीधर मुख्य संपादक खबर मंत्र, सफदर इमाम जिला अध्यक्ष झारखंड रा'य माध्यमिक शिक्षक संघ हुस्न आरा वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 4, अतिथि अरविंद कुमार, संजय प्रसाद, आलोक विपिन टोप्पो, कैलाश कुमार, रणधीर कौशिक, मुकेश कुमार, रशीद अंसारी डॉक्टर सुषमा केरकेट्टा, अमीन अंसारी, अबरार अहमद, मोहम्मद उस्मान, अशफ़ाक आलम आदि मौजूद थे$ विद्यालय के निर्देशक और प्राचार्या ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया$ कार्यक्रम झारखंडी कला, संस्कृति, ड्रामा एवं अन्य तरह के नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बहुत मेहनत की
मुख्य अतिथि अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रीम रोज पब्लिक स्कूल बड़ागाई के बच्चों के द्वारा परफॉर्मेंस देखकर दिल खुश हो गया$ यह कार्यक्रम यह दिखाता है कि यहां के शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने इन पर बहुत मेहनत की है$ यहां के ब'चों का हिन्दी के साथ इंग्लिश का भी फ्लुएंसी बहुत अ'छी है$ इस विद्यालय से इसी क्षेत्र के लोग भविष्य में जरूर लाभ लेंगे और रा'य और देश का नाम रोशन करेंगे$ वार्ड पार्षद हुस्न आरा ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को देखकर बहुत अच्छा लगा$ इस विद्यालय के निर्देशक मोजाहिदुल इस्लाम का हमेशा प्रयास रहता है कि बड़ागाई और उसके आस-पास के क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार और प्रचार कैसे हो$ अजय नाथ शाहदेव के द्वारा वर्तमान में 10वीं वर्ग के बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया$ सफदर इमाम ने विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड बेस्ट अटेंडेंट अवार्ड, बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड, आदि पुरस्कार देकर सम्मानित किया$ इस कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा$