रांची(ब्यूरो) । जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारे के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी से सुबह 5.15 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जो गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर मेट्रो गली चौक पहुंची। जहां उसका मिलन गुरु सिंह सभा, मेन रोड और गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ की प्रभात फेरियों से हुआ। वहां से तीनों प्रभातफेरियां सम्मिलित रूप से श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ गुरुद्वारा साहब पहुंची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, गुरु सिंह सभा मेन रोड और गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ की प्रभात फेरियों का आज मिलन हुआ। इसके बाद तीनों प्रभातफेरियां सम्मिलित रूप से श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड गुरुद्वारा साहब पहुंची।

शबद गायन की गूंज

फेरी में स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा, नीता मिढा, रेशमा गिरधर, मनजीत कौर, जसपाल मुंजाल, सुंदर दास मिढा ने हरि गुण तोटि न आवई, कीमति कहण न जाई नानक गुरमुख हरिगुण रवहि, गुण महि रहे समाईऔर तूटे बंधन पूरन आसा हरि के चरण रिद माहि निवासाएवं ब्रहम गिआनी की सोभा ब्रहम गिआनी बनी नानक ब्रहम गिआनी सरब का धनीजैसे अनेक शबद गायन कर साध संगत को गुरुवाणी से जोड़ा।

कल अंतिम प्रभात फेरी

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कल प्रभात फेरी का अंतिम दिन है। कल की प्रभात फेरी श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड गुरुद्वारा साहब जाएगी और इसी के साथ शहर की तमाम प्रभात फेरियों का कल समापन हो जाएगा।

14 को सजेगा विशेष दीवान

पपनेजा ने बताया कि 14 नवंबर, बृहस्पतिवार नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में भव्य दीवान सजाया जाएगा। इसमें विश्व प्रसिद्ध रागी जत्था भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले एवं हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी शबद गायन करेंगे और गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा, जिसमें पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे से इसी गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुआई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्प से सुसज्जित सवारी पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।

नगर कीर्तन निकलेगा

यह नगर कीर्तन मेट्रो गली, रातू रोड चौक, किशोरी यादव चौक, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, डेली मार्केट,चर्च कॉम्प्लेक्स और लाला लाजपत राय चौक होते हुए रात 8 बजे पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंचकर संपन्न होगा। आज की फेरी में अर्जुन दास मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश मिढा, चरणजीत मुंजाल, हरगोबिंद सिंह, रमेश पपनेजा, इन्दर मिढा, हरीश तेहरी, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढा, महेंद्र अरोड़ा, कंवलजीत मिढा, राकेश गिरधर, रमेश तेहरी, आशु मिढा, नवीन मिढा, सूरज झंडई, करण अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, मनीष गिरधर, कमल अरोड़ा, ईशान काठपाल आदि शामिल रहे।