रांची (ब्यूरो)। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को प्रभातफेरी सुबह 6 बजे दर्शन दिऊड़ी गेट से निकली और घूमते हुए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊड़ी गेट पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान गुर चेला चेला गुरु गुर सिख सुंड़ गुरसिख सदावैजैसे शबद गायनों से कृष्णानगर गोविंदमय हो उठा। सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढा, इंदर मिढा, पाली मुंजाल, रमेश पपनेजा, बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, गुडिय़ा मिढा, बबीता पपनेजा, नीता मिढा, इंदु पपनेजा, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर ने भक्ति भाव से शबद गायन किया। सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने श्रद्धाभाव से वाहेगुरु से अरदास की। श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने जल छिड़काव कर तथा फेरी मे शामिल गुरु रूप साध संगत पर पुष्प वर्षा कर भक्तिभाव से स्वागत किया। फेरी मे वार्ड नम्बर 30 के पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, पूर्व पार्षद सुनीता देवी, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन दास मिढा, जीवन मिढा, मोहन काठपाल, हरगोविंद सिंह, अशोक गेरा, गुलशन मिढा, हरीश तेहरी, अमर मदान, रौनक ग्रोवर, जगदीश मुंजाल, किशन गिरधर समेत सैकड़ों शामिल थे।
27 तक शहीदी सप्ताह
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 27 दिसंबर तक शहीदी सप्ताह के तहत गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में आज रात 8 बजे से 11.30 तथा कल सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। जिसमें विशेष रूप से पधार रहे भाई बलप्रीत सिंहजी, लुधियाना वाले शबद गायन करेंगे एवं कथावाचक बलविंदर सिंह जी, देहरादून वाले कथावाचन कर साहिबजादों की शहादत के बारे साध संगत से गुरमत विचार सांझा करेंगे। दोनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा।