रांची (ब्यूरो) । दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के चौथे दिन सोमवार को प्रभातफेरी निकाली गई। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा प्रभातफेरी सुबह छह बजे गुरुद्वारा साहब के पार्किंग गेट से निकलकर सरदार सुरजीत सिंह, हरीश नागपाल,अजय अरोड़ा, नीरज ग्रोवर,पूर्व पार्षद देवराज खत्री, सुभाष बजाज, हीरा झंडई, मनीष सरदाना के घरों से होते हुए होलाराम तेहरी की गली तथा विवेकानंद अस्पताल होते हुए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट पहुंचकर अरदास के साथ विसर्जित हो गई।
लंगर चलाया गया
फेरी के समापन पर संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।
फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,मंजीत कौर, रेशमा गिरधर ने जनम जनम के दु:ख निवारै सूका मन साधारै, दरसन भेट होत निहाला हर का नाम बिचारै एवं चरन चलउ मारगि गोबिंद, मिटहि पाप जपीऐ हरि बिंदतथा सूरा सो पहचानिए जो लरे दीन के हेत, पूरजा-पूरजा कट मरे कबहू न छाड़े खेतजैसे कई शबद गायन करते हुए संगत को गुरवाणी से जोड़ा।
घरों के सामने अरदास
सरदार भूपेंद्र सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की। मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की। प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल,अर्जुन देव मिढा,अशोक गेरा,हरगोबिंद सिंह,डॉ सतीश मिढ़ा,मोहन काठपाल,सुरेश मिढ़ा,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,बसंत काठपाल,प्रकाश नागपाल,मोहित झंडई,राकेश गिरधर, रमेश तेहरी, आशु मिढ़ा, कशिश नागपाल, गगन सरदाना,अशोक तेहरी,नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,रमेश पपनेजा,इन्दर मिढ़ा,गुलशन मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,सूरज झंडई,विनीत खत्री,रिक्की मिढ़ा,हरीश तेहरी,भरत गाबा,अश्विनी सुखीजा,प्रताप तलेजा,पंकज मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,हरविंदर सिंह,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,तनय काठपाल,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,उमेश मुंजाल,कमल मुंजाल,मोहित सुखीजा,मनीष गिरधर,अमन सचदेवा, ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल,ज्ञान दुआ,चंदन गिरधर,मोहित मुंजाल,रवि नागपाल,बंसी मल्होत्रा,बिमला मिढ़ा,चांद नागपाल,कमलेश मिढ़ा,'योति मिढ़ा,मीना गिरधर,ममता थरेजा,श्वेता मुंजाल,कमलेश मुंजाल, ममता सरदाना,गुड़िया मिढ़ा,गूंज काठपाल समेत अन्य शामिल थे।