रांची (ब्यूरो) । खालसा पंथ के संस्थापक दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुनानक सत्संग सभा की प्रभातफेरी की शुक्रवार को शुरुआत हुई। गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊडी गेट से निकलकर प्रभातफेरी जोगिन्दर गाबा, सुन्दर लाल मिढा, द्वारका दास मुंजाल, चंदू गिरधर, जीतू काठपाल,ओम प्रकाश बरेजा, सुभाष मिढा, लक्ष्मण अरोड़ा, भगत सिंह मिढा के घर के सामने से होते हुए वापस पार्किंग गेट पहुंचकर 7.30 बजे विसर्जित हो गई।
गलियों का भ्रमण
प्रभातफेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा,मंजीत कौर,रेशमा गिरधर ने तहीं प्रकाश हमारा भयो, पटना साहिब विखे भव लयो ऐसे गुरु को बल बल जाइएजैसे कई शबद गायन करते हुए कॉलोनी की गलियों का भ्रमण किया। सरदार भूपेंद्र सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की। मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की।
ये हुए शामिल
प्रभात फेरी में सत्संग सभा अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,सुरेश मिढ़ा,अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,बसंत काठपाल,राकेश गिरधर, रमेश तेहरी, रमेश गिरधर, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राजेन्द्र मक्कड़, रमेश पपनेजा, इन्दर मिढ़ा, रौनक ग्रोवर, सूरज झंडई समेत अन्य शामिल थे।