रांची(ब्यूरो)। गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा की ओर से श्री गुरुनानक देवजी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में तीसरे दिन सुबह 5:15 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के दर्शन पार्किंग गेट से निकलकर हरीश नागपाल, सरदार सुरजीत सिंह, पूर्व पार्षद देवराज खत्री, सुभाष बजाज, हीरा झंडई, मनीष सरदाना के आवास, होलाराम तेहरी की गली व विवेकानंद हॉस्पिटल से होते हुए सुबह 7:45 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंचकर संपन्न हुई। फेरी में बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, नीता मिढा, इंदु पपनेजा, बबिता पपनेजा, पाली मुंजाल ने किरपा करहु दीन के दाते मेरा गुण अवगुण न विचारो कोई , जिनि कीआ सोइ प्रभ जानै हरि का महल अपारा, भगति करि हरि के गुण गावा नानक दास तेरा, कोई बोलै राम राम कोई खुदाए कोई सेवै गुसईआ कोई अलाहिजैसे कई शबद गायन कर साध संगत कॉलोनी का भ्रमण किया।

घरों के सामने अरदास की

सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की। श्रद्धालुओं ने रास्ते की साफ-सफाई तथा पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर फेरी का श्रद्धा भाव से स्वागत किया। प्रभात फेरी के समापन पर गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं के लिए चाय-नाश्ते का लंगर चलाया गया। फेरी में अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढा, मोहन काठपाल, महेंद्र अरोड़ा, राकेश गिरधर, रमेश तेहरी, जीतू अरोड़ा, रमेश गिरधर, आशु मिढा, नवीन मिढा, राजेन्द्र मक्कड़, रमेश पपनेजा, इन्दर मिढा, हरीश तेहरी, भरत गाबा, पंकज मिढा, पाली मुंजाल, अमर मदान, बसंत काठपाल, हरीश मिढा, हरविंदर सिंह, प्रकाश गिरधर, गौरव मिढा, अमन डावरा, पियूष मिढा, उमेश मुंजाल, गुलशन मिढा, कमल धमीजा, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, अमन सचदेवा, ज्ञान मादन पोत्रा, प्रवीण मुंजाल, प्रमोद चुचरा, ज्ञान दुआ, चंदन गिरधर, मोहित मुंजाल, संतोष बजाज, ममता थरेजा, श्वेता मुंजाल, अमर मुंजाल, कमलेश मुंजाल, गोविंद कौर, भजना देवी डावरा, देवकी मुंजाल, दुर्गी मिढा, हरपाल कौर मिढा, उषा झंडई, नेहा मिढा, अंजना गिरधर, पलक अरोड़ा, पलक थरेजा, अमन कौर, कंचन मिढा, हरदेवी गिरधर, उर्मिला खत्री, बलबीर मिढा, हर्षा मिढा, प्रेमी काठपाल, शीतल अरोड़ा, हरनाम थरेजा, ममता थरेजा, सुषमा गिरधर, नीतू किंगर, स्वीटी सिडाना, जूली गाबा, इशिका काठपाल, रजनी तेहरी, ममता सरदाना, गुडिय़ा मिढा, गूंज काठपाल, चांद नागपाल, रवि नागपाल, कमलेश मिढा समेत अन्य शामिल थे।

25 नवंबर को सजेगा विशेष दीवान

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 19 नवंबर रविवार को प्रभात फेरी बरियातू स्थित रामेश्वरम जाएगी। 22 नवंबर को प्रभात फेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ जाएगी और 23 नवंबर को प्रभात फेरी का अंतिम दिन है। इस दिन प्रभात फेरी मेन रोड श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा जाएगी और इसके साथ ही श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाली जा रही शहर की तमाम प्रभातफेरियों का समापन हो जाएगा। 25 नवंबर, शनिवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा विशेष भव्य दीवान सजाया जाएगा, जिसमें विश्व प्रसिद्ध रागी जत्था भाई अमरजीत सिंह जी तान एवं भाई अमनदीप सिंह जी, लुधियाना वाले तथा भाई ओंकार सिंह जी दरबार साहिब,अमृतसर वाले शबद गायन करेंगे। इसी दिन दोपहर 2:30 बजे गुरुद्वारा मैदान से ही भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्प सवारी पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।