रांची (ब्यूरो) । आहार विशेषज्ञ डॉ पिंकी ने लोगों को फिट रखने के लिए हेल्थ टिप्स दिये हैं। देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रही डॉ डाईट फॉर लाईफ की संचालिका
डॉ। पिंकी बताती हैं कि लोगों को फिट करना आसान नहीं होता है। लोगों मोटिवेशन की जरुरत होती है। साथ ही साकारात्मक सोचने की जरूरत है। मौके पर उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि लोग डाइट लेते हैं पर ज्यादा दिन तक डाइट नहीं कर पाते है। उसके साथ सचेत नहीं हो पाते हैं।
मेडिकल इश्यू होते हैं
उन्होंने कहा कि जो खुद के लिए टाइम नहीं निकल पाते और डाइट नहीं करना चाहते हैं उन सबके लिए डाइट फॉर लाइफ ने एक ऐसा ड्रॉप लॉन्च किया है जो एक पूर्णत: हर्बल और बायोटिक समाधान है। डॉक्टर पिंकी का कहना है। 80 प्रतिशत आहार 20 प्रतिशत शारीरिक गतिविधि से 100 प्रतिशत हेल्थ होता है। जिनका भी हेल्थ कमजोर होता है उनको बहुत सारे मेडिकल इश्यू होते हैं और उनका वजन घटता या बढ़ता है। साथ ही त्वचा एवं बालों की समास्या आदि की समस्याएं होती हैं। पेट की समस्या से और वजन बढ़ने या घटाने की समस्याएं आती हैं। इसलिए जब आप इस ड्रॉप को पीते हैं आपका वजन कम होगा। साथ ही साथ आपके बाल, त्वचा, सारी मेडिकल समस्याएं ठीक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ये वजन घटाने का प्राकृतिक उपाय है। इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है क्योंकि ये फूड बेस है। इसमे 100 प्रतिशत हेल्थ से समाधान मिलता है। यदि बिना डाइट और व्यायाम के सिर्फ ड्रॉप को पीने से वजन और चर्बी कम किया जा सकता है।