रांची (ब्यूरो)। शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में एक सितंबर, 2023 को शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का उद्घटन मैच पूना हीरा नागपुर तिगरा, रातू ने रोमांचक मुकाबले में 1-0 से जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

शहीद को याद

इससे पहले सभी अतिथियों ने शहीद एतवा उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उसके बाद मुख्य अतिथि अवधेश ठाकुर (पुलिस इंस्पेक्टर मांडर), विशिष्ट अतिथि श्री विनय यादव (मांडर थाना प्रभारी), फिलिप एक्का (मांडर प्रमुख) श्रीमती सोहती एक्ता (मुखिया, बंझिला पंचायत), प्रकाश उरांव (मुखिया, मांडर पंचायत), प्रेमचंद्र एक्का (मुखिया, कंजिया पंचायत) आदि ने खिलाडिय़ों से परिचय कर और अवधेश ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर मांडर ने फुटबॉल को किक कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। अतिथियों के खेल मैदान पहुंचने पर उत्साहित ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों और आयोजन समिति के सदस्यों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने आयोजकों द्वारा इस शानदार टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही टूर्नामेंट में हर तरह के सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां के लोग खेल प्रेमी हैं और खेल का आनंद पूरे अनुशासन में रहकर उठाते हैं।

ये रहे मौजूद

मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मो। शकिब (छोटू), पितरुस खलखो, खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, वाजिद खान (गोरे), तारिक अंसारी, मो। अबदुल, विनोद खलखो, प्रदीप केवट, मो। रशीद, लखो उरांव, इरफान, रकीब, पते उरांव राजासहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। दो सितंबर का उद्घाटन मैच एलकेटी करमटोली लोयो और संत जेवियर्स इंटर कॉलेज मांडर के बीच खेला जाएगा।