रांची (ब्यूरो) । ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2024 (सीजन 2) का समापन समारोह खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वाइल्डकार्ड टिकट द्वारा जीशान, जितेंद्र, रफीक, अनिमेष और दिलीप की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न शहरों से खासकर रांची, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग और पटना से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने रांची ओपन टेनिस चैम्पिनशिप के कमिटी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए, इससे बच्चों को खेल के प्रति बढ़ावा मिलता है।
बाहर निकलकर खेलता है
उन्होंने कहा कि यह काफ़ी सराहनीय कदम है। एक बहुत पुरानी कहावत है विजेता सिर्फ़ वो नहीं जो जीतता है, बल्कि विजेता तो वो है, जो बाहर निकलकर खेलता है और कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि चैम्पियंस तब तक खेलते हैं जबतक वे जीत ना जाएं। आदित्य विक्रम ने कहा कि एक बार चंद्रगुप्त ने चाणक्य को कहा था किस्मत में लिखी है तो मेहनत क्यों करें इसपर चाणक्य ने कहा कि क्या पता कि़स्मत में मेहनत से मिलेगा यह लिखा हो। उन्होंने कहा स्पोर्ट्स जीवन का अहम हिस्सा है निरंतर खेलते रहना चाहिए।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में अंडर-10 पुरुष विजेता- अंकुर (पटना), उपविजेता- साहस परमार (रांची), अंडर-12 पुरुष विजेता- अंकुर (पटना), उपविजेता- अंशुमान (पटना), अंडर-12 महिला विजेता- आशी (पटना), उपविजेता- ज़रिया (पटना)। अंडर-14 पुरुष विजेता- अर्श (रांची), उपविजेता- इवान डेनियल (जमशेदपुर) के अलावा अंडर-14 महिला वर्ग की विजेता- आशी (पटना), उपविजेता- ज़रिया (पटना), अंडर-16 पुरुष वर्ग के विजेता- समर्थ (रांची), उपविजेता- आयुष (रांची), अंडर-16 महिला वर्ग के विजेता- अदिति (पटना), उपविजेता - मेबल (जमशेदपुर), अंडर-18 पुरुष वर्ग के विजेता- हेमंत (पटना), उपविजेता - समर्थ (रांची), के अलावा वेटरंस डबल्स 45 प्लस के विजेता -राजन और एनके सिंह (पटना), उपविजेता - राजेश और हर्षप्रीत मौजूद थे।