सभी ने दूसरों से भी किया प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आने की अपील
रांची : रिम्स के प्लाज्मा बैंक में शनिवार को तीन लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया। इसमें झारखंड पुलिस के एक जवान और रिम्स निदेशक डॉ। मंजू गाड़ी के बॉडीगार्ड बिपिन कुमार मिश्रा भी शामिल रहे। उन्होंने ने भी रिम्स के ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट किया। बिपिन ने बताया कि बीते 15 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 26 जुलाई को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 14 दिन से अधिक की क्वारंटाइन अवधि भी पार कर लिया। चार दिन पूर्व पुलिस लाइन में प्लाज्मा डोनेशन कैंप के लिए सैंपल लिया गया था। इसकी जांच के बाद प्लाज्मा डोनेट करने का मौका मिला। ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ। सुषमा ने बताया कि कोरोना से मुक्त होने के बाद शरीर में पर्याप्त एंटीबॉडी बन चुका है। उन्होंने बताया कि बिपिन मिश्रा के अलावा जगुआर के दो जवानों ने भी प्लाज्मा डोनेट किया। जबकि जांच की प्रक्रिया में तीन डोनर शनिवार को भी छूट गए।
हर दिन 10 रीक्यूजेशन
ब्लड बैंक के अधिकारियों ने बताया कि रिम्स के प्लाज्मा बैंक के स्टॉक में वर्तमान में महज चार यूनिट प्लाज्मा ही बचा हुआ है। हर दिन जितने डोनर प्लाज्मा डोनेट के लिए पहुंचते हैं, सभी उसी दिन मरीजों को दे दिया जाता है। उन्होंने बताया कि रिम्स में निजी अस्पतालों से हर दिन 10 रीक्यूजेशन (डिमांड लेटर) आता है। मरीज के परिजनों के रोने गिड़गिड़ाने के बाद भी प्लाज्मा की कमी के कारण उनकी पूर्ति नही हो पाती है। अधिक संख्या में डोनर को प्लाज्मा डोनेशन के लिए आने की जरूरत है।
प्लाज्मा बैंक स्टॉक
ग्रुप - यूनिट
ए ( ) - 1 यूनिट
ए (-) - 0
बी ( ) - 1 यूनिट
बी (-) - 0
ओ ( ) - 0
ओ (-) - 0
एबी ( ) - 2 यूनिट
एबी (-) - 0