रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव में 8 छात्रों का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में वेदांता बोकारो (ईएसएल स्टील) में हुआ है। इसमें रसायनिक विज्ञान के 3 और भौतिक विज्ञान से 5 विद्यार्थी हैं। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि इस वैश्विक मंदी के बाजार में कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा इस तरह का प्रदर्शन बाकी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा के श्रोत बनेंगे। जहां प्रोफेशनल कोर्सेज से डिग्री लिए विद्यार्थियों को नौकरी बहुत मुश्किल से मिल रही है। वहीं प्लेसमेंट सेल के अथक प्रयासों से हमारे साधारण ग्रेजुएट विद्यार्थी वेदांता जेसी बड़ी बड़ी कंपनियों में चयनित हो कर अपना कॉलेज का नाम आगे बढ़ा रहे हैं।
इनका सेलेक्शन हुआ
प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शार्मा, परीक्षा संचालक डॉ उमेश कुमार, प्रोफेसर सुभांकर एच (विभाग अध्यक्ष रसायन विज्ञान), प्रोफेसर शिवनंदन राम, डॉ संतोष रजवार(विभागा अध्यक्ष भौतिक विज्ञान), प्लेसमेंट सेल असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने बधाई दी है। चयनित छात्रों को 4.65 लाख सलाना पैकेज मिलेगा। साथ में रहने खाने का आयोजन कंपनी द्वारा किया जायेगा। चयनित छात्रों में चंदन कुमार हाजरा, सौरभ कुमार, राज कुमार महतो, आनंद कुमार, आदर्श कुमार, सुमीत कुमार केसरी, अतुल आशीष, निकिता महतो शामिल है। कन्फर्मेशन के बाद विद्यार्थियों को आईआईएम से एमबीए करने का मौका मिलेगा और डिग्री प्राप्त करने के उपरांत इनका सालाना पैकेज 10 लाख प्रति वर्ष होने की संभावना हैं।