रांची (ब्यूरो) । बुढमू प्रखंड का एतिहासिक गुतुरु जतरा सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेला का उदघाटन परंपरा के अनुसार पुजारी रघुराम पाहन के द्वारा लाल मुर्गा का बलि जतरा बुढिया खूंटा के समक्ष देकर किया गया। मेला मंच का उदघाटन प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, पूर्व जीप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहू, मुखिया देवंती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेला में नागपुरी कलाकार चिंता देवी व एग्नेश के टीम के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका मेला में आये हजारों लोगों ने लुफ्त उठाया।
पुलिस रही मौजूद
मेला में ईख, मिठाइयां, कृषि उपकरणों व खिलानों की जमकर बिक्री हुई। मेला में शांति व्यवस्था की कमान थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो ने संभाल रखी थी। मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष राहुल कुमार, अशोक महतो, नागेश्वर महतो, मधुसूदन पाहन, शिव नारायण मुंडा समेत मेला समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।