रांची (ब्यूरो) । छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, बूटी रोड, रांची में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के परिणाम अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किए गए। इस पीटीएम में 90 प्रतिशत से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया और अपने बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन को देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। अभिभावकों ने बच्चों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन की सराहना की। अभिभावकों ने कहा कि बच्चों की शैक्षणिक सफलता में स्कूल की शिक्षण पद्धति और अनुशासनात्मक दृष्टिकोण का बड़ा योगदान है। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने भी अभिभावकों के साथ बच्चों की आगे की शिक्षा और सुधार पर चर्चा की, जिससे बेहतर तालमेल बना।
करमा पूजा की बधाई
छोटानागपुर पब्लिक स्कूल के निदेशक सह प्राचार्य सुकनाथ महतो ने रांची, ओरमांझी और गिरिडीह के सभी विद्यालय परिसरों की ओर से सभी पाठकों और अभिभावकों को करमा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, करमा पूजा हमें प्रकृति और संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देती है और हमें एकजुट होकर उन्नति की ओर बढऩे के लिए प्रेरित करती है।