रांची (ब्यूरो) । पैरा क्रिकेटर और आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के ब्रांड एंबेसडर आमिर हुसैन लोन ने शनिवार को रांची के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल का दौरा किया। इस अवसर पर आमिर ने आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ अंशू कटारिया को धन्यवाद दिया और फैकल्टी और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खुद पर, अपनी क्षमताओं और अपने सपनों पर विश्वास रखें। अपने आप को सकारात्मक प्रभावों से घेरें और आगे बढ़ते रहें। आप किसी भी बाधा को पार कर लेंगे और महानता हासिल करेंगे। बच्चों के अनुरोध पर आमिर ने बैटिंग कर के भी दिखाया। प्राचार्या शालिनी विजय ने अतिथियों का स्वागत शॉल दे कर किया। छात्रों के लिए सत्र आयोजित करने के लिए डॉ कटारिया को धन्यवाद दिया। एवं छात्रों को आमिर के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा कि होसलो से ही मंजिल मिलती है। सीनियर काउंसलर, डॉ एसएस सिंह ने कहा कि ईश्वर पर विश्वास के साथ ही अपनी मेहनत पर भरोसा करना बच्चों को सीखना चाहिए।
लोगों को प्रेरित कर रहे
डॉ अंशू कटारिया ने कहा कि आमिर न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। हाथ न होने के बावजूद उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को कम नहीं होने दिया। इसके लिए सचिन तेंदुलकर और अडानी ग्रुप ने उन्हें सम्मानित भी किया है। उनकी कड़ी मेहनत के लिए और आर्यन्स ग्रुप ने निर्णय लिया और उन्हें आर्यन्स का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। उल्लेखनीय है कि 2007 में स्थापित, आर्यन्स ग्रुप इंजीनियरिंग, लॉ, प्रबंधन, कृषि, नर्सिंग, फार्मेसी, शिक्षा, फिजियोथेरेपी आदि सहित 8 अलग-अलग कॉलेज चला रहा है। यह समूह चंडीगढ़-पटियाला में 20 एकड़ की हरी-भरी भूमि पर फैला हुआ है। हाईवे, चंडीगढ़ के पास और देश के विभिन्न हिस्सों से 4000 से अधिक छात्रों को सेवा प्रदान करता है। संगठन अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।