रांची (ब्यूरो) । शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची के निर्देशानुसार रोड सेफ्टी वीक के तहत सड़क सुरक्षा विभाग रांची, क्राउंड लायंस एव रिलेशनस के संयुक्त तत्वावधान में डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल वेस्ट हेहल पार्क हेहल रांची में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रोड सेफ्टी पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोयन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सड़क सुरक्षा के ऊपर कई अद्भुत चित्र बनाकर सड़क सुरक्षा को लेकर रांची वासियों को जागरूक किया। साथ ही अपने अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन कराने का संकल्प भी लिया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में रोड सेफ्टी के डिस्ट्रिक इंचार्ज जमाल ख़ान, रोड सेफ्टी के इंजिनियर गौरव कुमार, स्कूल की प्राचार्या रोशी वाधवानी आदि उपस्थित थे।

वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में क्राउंड लायंस के अध्यक्ष शुभम चौधरी,सचिव मनप्रीत सिंह छाबड़ा, नवानिहाल सिंह, रिलेशनस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी मौजूद रहे। इस अवसर पर सुष्मिता मुखर्जी, सुषमा ठाकुर, श्रावणी तिवारी, विभा मिश्रा, कल्पना मिश्रा, कीर्ति सहगल आदि कई शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने था। इस अवसर पर को यातायात नियमों का पालन को लेकर जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है। सड़कों पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।