रांची (ब्यूरो) । महा शिवरात्रि को लेकर श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा 5 मार्च को पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर में सुबह 11 बजे से हल्दी,मेंहदी एवं बाबा भोले का भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया है। इस मौके पर महाआरती भी होगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल होंगे।
शिव बारात के संस्थापक नंद किशोर चंदेल ने बताया कि श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा महा शिवरात्रि के आयोजन की तैयारीयां अंतिम चरण में हैं और इसको लेकर मुख्य आयोजक राजू काठपाल द्वारा रोजाना बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।
शामिल होने का न्योता
साथ ही रांची के सभी गणमान्यों को शिव बारात में शामिल होने के लिए न्योता भी भेजा जा रहा है। इसी क्रम में श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के सदस्य आज नंद किशोर चंदेल के नेतृत्व में रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार के कार्यालय जाकर उनसे मिले और उनको 8 मार्च को पहाड़ी मंदिर, रांची के मुख्य द्वार से निकलने वाली भव्य शिव बारात में शामिल होने का न्योता दिया.महासमिति के महासचिव जीतू अरोड़ा ने उन्हें माता की चुन्नी ओढ़ाकर सम्मानित किया और अध्यक्ष गुलशन मिढ़ा ने निमंत्रण पत्र सौंपा। निमंत्रण देने वालों में नंद किशोर चंदेल,गुलशन मिढ़ा,जीतू अरोड़ा,राजू काठपाल,नरेश मक्कड़,विनय सिंह एवं अजीत सिंह शामिल थे।