रांची (ब्यूरो) । श्रावण मास की पांचवीं सोमवारी के अवसर पर रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास रांची शहर के तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा संध्या 5 बजे पहाड़ी बाबा सहित तमाम देवी देवताओं की 501 महिलाओं के द्वारा भव्य संध्या महाआरती की गई। कार्यक्रम के आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि पहाडी बाबा की महाआरती के बाद बोल बम के नारों से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजायमान हो गया। इसके बाद सैकड़ों भक्तों के बीच महाभंडारा का वितरण किया गया। इस अवसर पर भव्य महाआरती के साथ महाभंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही अलौकिक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। साथ ही तमाम अतिथियों का अंग वस्त्र देखकर सम्मान किया गया।
ये हुए शामिल
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी, विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह, शंकर दुबे,सोमवित माजी, संध्या महाआरती में नन्द किशोर सिंह चंदेल, उज्जवल कुमार सिन्हा,रीना सिंह,विनोद सिंह,अमन ठाकुर,बंटी यादव,अनीश कुमार वर्मा, टीके मुखर्जी, अनिल कुमार, नरेश मक्कड़ मिशु,विनय सिंह, लखन कुमार,नीतू सिंह, सुनील यादव, शिल्पी कुमारी वर्मा, सुजल सोनी, सुप्रिया, राजकुमार सिंह, अमूल्य सिंह पिंटू, संध्या देवी,गीता देवी,सविता देवी, राहुल,सुनीता, अविनाश सिंह राजपूत, सत्येंद्र सिंह, दीपमाला वर्मा समेत अन्य शामिल हुए।