रांची (ब्यूरो) । प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में मारवाड़ी कॉलेज के हिंदी विभागध्यक्ष के निर्देशानुसार हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ स्मिता गहलोत व डॉ सीमा चौधरी के मार्गदर्शन में मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए डॉ सीमा चौधरी ने हिंदी की महत्ता तथा आवश्यकता एवं इसकी संवैधानिक दृष्टिकोण पर चर्चा की। साथ ही संवैधानिक स्तर पर हिंदी भाषा की महत्व को बताया। हिंदी भाषा की राजभाषा की घोषणा को लेकर आज तक के हिंदी भाषा के क्षेत्र में हुए कार्यो तथा स्थिति पर प्रकाश डाला।

अनेकता से एकता

कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ स्मिता गहलोत ने हिंदी के राष्ट्रस्तर पर आवश्यकता को लेकर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा की हिंदी हमारी अखंडता को बनाएं रखा है। हिंदी भाषा के कारण ही आज हम भारतवासी अनेकता से एकता के सूत्र में बंधे हुए है। वहीं बीए द्वितीय वर्ष के छात्र मोहित पाठक ने हिंदी दिवस पर हिंदी की महत्ता के संदर्भ को बताया। उन्होंने कहा कि इसकी क्षेत्र में हम युवाओं को आगे-आने की आवश्यकता है। हिंदी हमारी मातृभाषा है। जो संपूर्ण देश को एकता की सूत्र के बांधी रखी है।

वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के मुख्य ऑर्गेनाइजर सदस्य हंसराज चौरसिया व सोनाली उपाध्याय, भवानी प्रसाद ने हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ स्मिता गहलोत व डॉ सीमा चौधरी साथ ही सभी छात्र व छात्राओं का आभार व्यक्त किया है।

रीड इंडिया ने किया रीड-ए-थॉन

रूम टू रीड इंडिया ने अपने इंडिया गेट्स रीडिंग फ्लैगशिप रीडिंग अभियान के तहत रीड-ए-थॉन कार्यक्रम का आयोजन किया। रूम टू रीड इंडिया ने रीड-ए-थॉन 2023 कार्यक्रम के माध्यम से एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का महत्वाकांक्षी प्रयास किया है, जिसमें इस संस्थान ने व्यक्तिगत रूप बैठकर पढ़ने की व्यवस्था वाले परिवेश में रिकॉर्ड संख्या में प्रतिभागियों को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा है। इस आयोजन के तहत देश भर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिभागियों के पढ़ने के लिए व्यवस्था की गई है, जिनमें 11 राज्य शामिल हैं जहां यह संगठन सक्रिय रूप से कार्यरत है। रूम टू रीड इंडिया ने पिछले साल कीर्तिमान स्थापित करने के अत्यंत सफल प्रयास में 170,000 से अधिक भागीदारों, यानी बच्चों, माता पिता, समुदाय, सरकारी निकायों, दानदाताओं और अन्य समर्थकों को एकजुट किया था।