RANCHI: रिम्स के कार्डियक सर्जरी डिपार्टमेंट में ओपन हार्ट की सर्जरी शुरू हो गई है। मशीनों के इंस्टालेशन के बाद डॉ। अंशुल के नेतृत्व में कार्डियक सर्जरी की टीम ने दिल के दो मरीजों का ऑपरेशन किया। जिसमें पहली सर्जरी गढ़वा के मरीज बरजहान अंसारी और दूसरी सर्जरी रांची की सधनी देवी की हुई। दोनों के हार्ट में होल था। ओपन हार्ट सर्जरी के बाद दोनों मरीजों की कंडिशन ठीक है और दोनों ही मरीज अच्छे से रिस्पांड भी कर रहे हैं। सर्जरी में डॉ राकेश चौधरी के अलावा पूरी टीम शामिल है। डॉ अंशुल ने बताया कि अब रिम्स में रेगुलर ओपन हार्ट सर्जरी की जाएगी।
सर्जरी को नहीं जाना होगा बाहर
कार्डियक सर्जन डॉ राकेश की मानें तो अब दिल के मरीजों को इलाज के लिए झारखंड से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। गवर्नमेंट रेट पर ही मरीजों का इलाज होगा। जबकि बीपीएल को इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। हमारे डिपार्टमेंट में ओपन हार्ट सर्जरी के लिए जरूरी मशीनें आ गई है। साथ ही बताया कि मरीजों की लिस्ट लंबी है। लेकिन फेस्टिवल के बाद रेगुलर सर्जरी होगी ताकि अधिक से अधिक मरीजों को इसका लाभ मिल सके।