सीएम ने प्रधान सचिव को दिया आदेश

28 को वाता के बाद होगा अंतिम फैसला

RANCHI (25 Aug) : झारखंड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के खिलाफ चल रही हड़ताल के बीच सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया जा सकता है। शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजाराम महतो के नेतृत्व में झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की। सीएम ने इस मामले में प्रधान सचिव संजय कुमार गंभीरता से विचार करने को कहा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने श्री कुमार से भी बातचीत की। उन्होंने इस प्रकरण में अंतिम निर्णय लेने के लिए ख्8 अगस्त को फिर से सभी को बातचीत के ि1लए बुलाया।

क्ख् हजार के समक्ष बेरोजगारी की तलवार

श्री महतो ने बताया कि संघ की ओर से सीएम तथा प्रधान सचिव को बताया गया कि अभी ई-फाइलिंग के लिए प्रदेश में संसाधन मौजूद नहीं हैं। इसके अलावा दस्तावेज लेखकों को नई व्यवस्था के तहत डीड में हस्ताक्षर करने से मुक्त कर दिया गया है। इससे प्रदेश के करीब क्ख् हजार दस्तावेज नवीस बेरोजगारी के कगार पर आ गये हैं। इसलिए ऑफलाइन व्यवस्था को भी जारी रहने दिया जाए। सीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में संघ के महामंत्री पुष्कर कुमार साहू, दुर्गा राय, बालेश्वर राय, जयप्रकाश वर्णवाल, भृगुराम महतो, नित्यानंद राय आदि शामिल थे।