रांची(ब्यूरो)। शुक्रवार को आफत की बारिश हुई। इतनी बारिश हुई कि आधी राजधानी डूब गई। पिस्का मोड़ के पास एक दुखद घटना घटी। यहां गैलेक्सिया मॉल के बगल में मधुकम गली में दीवार गिर जाने के कारण एक बच्चे अश्विनी गुप्ता की मृत्यु हो गई। वह अपनी बड़ी बहन के साथ गुरु कृपा स्कूल से अपने घर लौट रहा था। उसकी बहन क्लास नाइन में पढ़ती है, जबकि अश्विनी क्लास फोर में पढ़ता था। दीवार दोनों पर गिरी, जिसमें अश्विनी की बहन अभी घायल है और उसका इलाज चल रहा है। इस बीच, सरकार ने सभी स्कूलों को शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

12 जगह गिरे पेड़

भारी बारिश से शुक्रवार को 12 स्थानों पर पेड़ गिरने की वजह से कई इलाकों में बिजली प्रभावित रही। शहर में पहाड़ी टोला नासिरुद्दीन लेन में मुस्तरी खातून, मो समसू के घर पर पेड़ गिरा, जिससे घर को भारी नुकसान हुआ। वहीं हिनू चौक, जज कालोनी रातू रोड, मोरहाबादी में गुरुजी आवास, वार्ड नंबर बीस, बरियातू रोड, प्रभात तारा मैदान, गौशाला चौक, बहू बाजार, मधुकम, खेलगांव और मोरहाबादी फुटबाल मैदान के पास पेड़ गिरे। मोरहाबादी फुटबाल मैदान और पहाड़ी टोला के पास शनिवार को पेड़ हटाया जाएगा। इस वजह से एक बड़े इलाके में बिजली प्रभावित रही। अन्य जगहों पर पेड़ हटा लिया गया इस वजह से कुछ घंटो के लिए लोगों को परेशानी हुई।

बिजली काटने के लिए आते रहे फोन

बिजली विभाग का कहना है कि जिस-जिस इलाके में पानी भर रहा था, उस इलाके के लोग बिजली काटने के लिए फोन कर रहे थे। दीपाटोली में अधिक पानी भरने के बाद डीसी ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली काटने का आदेश दिया ताकि लोगों को वहां से एनडीआरएफ की टीम की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

डायवर्सन हुआ क्षतिग्रस्त

कुडू से रांची जाने वाले नेशनल हाईवे में अत्यधिक बारिश होने की वजह से रातू पहुंचने के पहले वाला डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया। वाहनों का प्रवेश व परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। रांची पुलिस ने इस इलाके में रूट डायवर्ट करते हुए ब्राम्बे चौक से दाहिना मुड़कर पाली रोड पकड़ते हुए हाजी चौक ङ्क्षरग रोड की ओरवाहनों को मोड़ दिया। ब्राम्बे चौक से बायें मुड़कर यूनिवर्सिटी रोड़ होते हुए ठाकुरगांव रातू रोड होते हुए काठीटांड की ओर लोगों को भेजा गया।