रांची (ब्यूरो) । प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में रांची विमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई एक की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी के नेतृत्व में 2 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक नगरा टोली बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। विशेष शिविर का कार्यक्रम एनएसएस का एक अभिन्न अंग है जिसके अंतर्गत स्थानीय समुदाय की भागीदारी के साथ गांवों या शहरी झुग्गियों में 7 दिन का शिविर आयोजित किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की 50 कार्यकर्ता इस शिविर में शामिल हैं। शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर वार्ड पार्षद रौशनी खलखो उपस्थिति रहीं। उनका स्वागत अंगवस्त्र तथा पौधा दे कर डॉ कुमारी उर्वशी ने किया।
शिविर की जानकारी ली
रौशनी खलखो ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर की जानकारी ली और यह आश्वासन दिया कि अगर उन्हें बस्ती में किसी प्रकार की कठिनाई महसूस होती है तो वे उनसे कभी भी बात करें। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए विशेष अपील है क्योंकि यह छात्रों को समूह में रहने, सामूहिक अनुभव साझा करने और समुदाय के साथ निरंतर बातचीत के लिए अद्वितीय अवसर मिला है, जिसका इसका समुचित उपयोग आप लोग करें। डॉ कुमारी उर्वशी ने कहा कि स्वै'िछक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। सेवा के माध्यम से शिक्षा यह एनएसएस का उद्देश्य है। सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से हम बस्ती के लोगों से जुड़ेंगे और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करेंगे।
अनुशासन की जानकारी
शिविर का पहला दिन पर्यावरण आधारित रहा जिसके तहत बस्ती में छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। टीम लीडर तनिष्क मिश्रा और आकांक्षा ने सभी छात्राओं को शिविर के अनुशासन की जानकारी दी। 50 कार्यकर्ताओं की पांच टीम बनाई गई और हर ग्रुप का एक लीडर घोषित किया गया। गिन्नी कुमारी यादव, सुहानी कुमारी, बॉबी कुमारी, स्मिता चंद्रा, नैना गुप्ता ग्रुप लीडर बनाई गई हैं। कल से बस्ती में सर्वेक्षण का कार्यक्रम किया जाएगा जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएंगी और सर्वे का रिपोर्ट सातवें दिन तैयार किया जाएगा। गोद ली गई बस्ती में सेनेटरी पैड, दवाइयां,कॉपी ,पेंसिल पेंटिंग का सामान वितरण करने की योजना है। आज के दिन के नुक्कड़ नाटक, नृत्य और जागरूकता रैली का थीम पर्यावरण रहा। सभी 50 कार्यकर्ताओं ने बस्ती में वृक्षारोपण किया तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में भी सभी कार्यकर्ता शामिल हुए।