रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी महाविद्यालय के डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण विभाग के तत्वावधान में समाचार वाचन पर एक गंभीर कार्यशाला संपन्न हुआ। जिसमें 25 से भी अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ये विद्यार्थी न्यूज रीडिंग को अपने कैरियर के तौर पर देखते हैं। दूरदर्शन की वरिष्ठ एवं लोकप्रिय समाचार वाचिका प्रोफेसर रोज उरांव ने विद्यार्थियों को समाचार वाचन की बारीकियां बताते हुए कहा कि एक समाचार वाचक को संयमित, भाषा की शुद्धता के साथ तकनीकी ज्ञान का होना अवश्यक है। उन्होंने समाचार वाचन से पहले, समाचार वाचन के समय तथा समाचार पढऩे के बाद की सभी सावधानियों और तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया।

महत्व के बारे में

रेडियो तथा दूरदर्शन के जाने माने समाचारवाचक ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को बताया कि परिस्थितिजन्य समाचारों को पढऩे में किन किन बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। वर्कशॉप का विषय प्रवेश कराते हुए फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण विभाग के डायरेक्टर डॉ सुशील कुमार अंकन ने वर्तमान में समाचार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाचार वाचकों की भूमिका एवं महत्व के बारे में बताया साथ ही वर्तमान में विभिन्न मीडिया चैनलों में समाचार वाचकों की जरूरतों को देखते हुए विद्यार्थी इस क्षेत्र में भी अपना करिअर बना सकते हैं। डॉक्टर अंकन ने कहा की सोशल मीडिया तथा वेब मीडिया में आज हजारों न्यूज पोर्टल्स चलाए जा रहे हैं। जहां न्यूज रीडर की आवश्यकता है।

रोजगार के लिए

वर्कशॉप में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि समाचार वाचन का क्षेत्र भी विद्यार्थियों के रोजगार के लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि थोड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से वे इस क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ निवेदिता पॉल, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, डीन तरुण चक्रवर्ती, राकेश मिश्र सहित बडी संख्या में विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे।