रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी युवा मंच सत्र (2024-25) के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को मारवाड़ी भवन हरमू रोड में हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष स्वेता भाला ने (2024-25) की नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीता सिंघानिया को सम्मान के साथ पदभार सौपा एवं उन्हें अध्यक्ष पद के लिये शुभकामनाएं दी। अतिथि के रूप में उपस्थित अरुण गुप्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति विनीता सिंघानिया को शपथ दिलायी, साथ उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव विजयवर्गीय (निवर्तमान उपमहापौर रांची) ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी टीम के सदस्यों को शपथ दिलाई।
18 वर्षों से काम
विनीता सिंघानिया ने कहा कि रांची समर्पण शाखा पिछले 18 वर्षों से अच्छा कार्य कर रही है। इस वर्ष भी उनका पूरा प्रयास रहेगा समर्पण को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएं। मुख्य अतिथि अरुण गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी टीम को शुभकामनाएं दी और समर्पण के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में पिछले वर्ष 2023-24 सत्र के कार्यक्रमों के लिये कार्यकारिणी सदस्यों को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया गया। नये सत्र में अखिल भारतीय युवा मंच का मुख्य प्रकल्प है अमृतधारा जिसके तहत 21 अस्थायी प्याऊ का लोकार्पण मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया। समर्पण शाखा ने एक लक्ष्य बनाया है की मई माह को अमृतधारा के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत शाखा की ओर से 7 स्थायी अमृतधारा शहर के अलग अलग जगहों पर लगाया जाएगा।
अपनी टीम तैयार की
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया, अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने अपनी टीम तैयार की जिसमें उपाध्यक्ष सपना सिंघानिया एवं पुजा अग्रवाल, सचिव शुभा अग्रवाल, सह सचिव स्मिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल, मीडिया प्रभारी स्पेशल इन्वाइटी सरिता बथवाल, रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल, अमृतधारा शशि बँका एवं निकिता जालान, पर्यावरण व स्वच्छता प्रभारी रितु पोद्दार एवं कविता जालान, स्वास्थ्य प्रभारी कोमल झुनझुनवाला समेत अन्य अपने पद की शपथ ली। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव शुभा अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, संजीव विजयवर्गीय, निवर्तमान अध्यक्ष स्वेता भाला, सपना सिंघानिया, दीपिका टेकरीवाल, सुमिता लाठ समेत अन्य सदस्य मौजूद थी।