रांची (ब्यूरो) । बायोम इंस्टीट्यूट के न्यू नगड़ा टोली और हिनू स्थित सेंटर पर फेज-1 के विभिन्न बैच की शुरुआत हुई। फेज-1 के तहत फाउंडेशन, फ्रेशर एंड टारगेट बैच 18 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है। संस्था की ओर से कुल 23 बैच शुरू किए गए हैं, जो विद्यार्थियों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी कराएगी। बायोम इंस्टीट्यूट झारखंड में एक मात्र संस्था है, जो बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ सिर्फ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी कराती है। फेज-2 बैच में नामांकन का मौका संस्था की ओर से 13 मई से विभिन्न फाउंडेशन, फ्रेशर एंड टारगेट बैच की नई कक्षाएं शुरू होगी। इसमें विद्यार्थी बायोम स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट के जरिए नामांकन ले सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

स्कॉलरशिप टेस्ट में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी संस्था के वेबसाइट व न्यू नगड़ा टोली और हिनू स्थित सेंटर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपए चुकाना होगा। स्कॉलरशिप टेस्ट आगामी रविवार - 28 अप्रैल और 12 मई को आयोजित किया जाएगा। टेस्ट में सफल होने वाले और बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

बेहतर शैक्षणिक माहौल

बायोम इंस्टीट्यूट के एमडी पंकज सिंह ने कहा कि संस्था विद्यार्थियों को प्रशिक्षित शिक्षक के साथ बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध करा रही है। इस सत्र से 11वीं में प्रवेश कर रहे विद्यार्थी दो वर्षीय फाउंडेशन बैच से जुड़ सकते है। इन्हें नीट यूजी-2026 के लिए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा 12वीं पासआउट विद्यार्थियों के लिए टार्गेट बैच शुरू किया गया है, बैच में शामिल विद्यार्थियों को नीट यूजी 2025 की तैयारी कराई जाएगी।