रांची (ब्यूरो) । राजधानी रांची स्थित नीरजा सहाय डीएवी में चार दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बुधवार को पहले दिन सर्वप्रथम विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मौजूदा समय में बदलते वातावरण एवं उसके कारणों की चर्चा की गई। विभिन्न कार्यक्रमों यथा भाषण, कविता वाचन एवं पर्यावरण को बचाने के शपथ इत्यादि के माध्यम से छात्र-छात्राओं में जागरुकता लाने का प्रयास किया गया। इसके पश्चात सभी विद्यार्थी विभिन्न खेलों जैसे - बैडमिंटन, खो- खो, वालीबॉल, टेबल टेनिस इत्यादि खेलों के साथ- साथ तबला वादन, हार्मोनियम, गिटार इत्यादि वाद्ययंत्रों एवं ज्ञान के साथ ही साथ नृत्य की भी अतिरिक्त जानकारियां प्राप्त की।
स्पोकेन इंग्लिश में
इसके अलावा क्ले के समान बनाना एवं सुई- धागे से कढ़ाई के साथ ही साथ स्पोकेन इंग्लिश में भी बच्चों ने पूरे जोश एवं उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व शिक्षिका सरिता बल्लभ ने भी अपने हुनर एवं अनुभव से बच्चों का मार्गदर्शन किया।
समाज ने सांसद का किया स्वागत
रांची लोकसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ के विजय जुलूस का बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा रातु रोड स्थित मेट्रो गली चौक में स्वागत किया गया। संस्था द्वारा मेट्रो गली चौक में स्वागत शिविर लगाया गया। विजय जुलूस के दौरान शाम 5.00 बजे मेट्रो गली चौक पहुंचने पर संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर, सचिव अश्विनी सुखीजा, मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा और समाज के सूरज झंडई ने संजय सेठ को माला पहनकर उन्हें उनकी जीत की बधाई दी। इसके अलावा राधा कृष्ण मंदिर कमेटी और मेट्रो गली दुकानदार संघ ने भी संजय सेठ का फूल माला पहनाकर मेट्रो गली चौक में स्वागत किया। इस मौके पर मेट्रो गली दुकानदार संघ द्वारा आतिशबाजी की गई और मिठाइयां भी बांटी गई।