रांची (ब्यूरो) । झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल ने शुक्रवार को शॉप टू शॉप व्यापार और व्यापारियों के लिए आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचसिल नगर पंडरा रोड पर दुकानों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए एवं वहां उत्पन्न परेशानियों और उनकी दुख-दर्द को समझा। मुलाकात के दौरान दुकानदारों ने बताया कि यहां स्थिति बहुत खऱाब है। सभी लोग ड्रेनेज से परेशान हैं। बारिश के बाद पानी दुकानों, घरों एवं सडक़ों पर भर जाता है एवं आवागमन ठप हो जाता है जिससे व्यापार पर भी काफी असर पड़ता है। साथ ही उनलोगों ने बताया कि सडक़ पर स्ट्रीट लाइट की कमी है। पूरा सडक़ अंधेरा रहता है।

पुलिस की गस्ती बढ़े

साथ ही उनलोगों ने बताया की पुलिस की गस्ती भी इस इलाक़े में बढ़ाने की आवश्यकता है। मौक़े पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि यहां के दुकानदार एवं आम लोग काफ़ी त्रस्त हैं। यहां बारिश के बाद पानी जमा हो जाता है। लोगों का चलना फिरना दुभर हो जाता है। साथ ही दुकानें ठप हो जाती हैं, क्योंकि लोगों के दुकानों में भी पानी भर जाता है। उन्होंने कहा कि नालियों को बड़ा करने की ज़रूरत है जिससे बारिश के बाद पानी बाहर निकले एवं दुकानदार अपनी दुकानों को सुचारू रूप से चला सकें

आदित्य विक्रम ने आश्वासन दिया की सभी बातों से नगर आयुक्त को अवगत कराएंगे, ताकि पब्लिक की परेशानियां जल्द से जल्द हल हो सकें। साथ ही उन्होंने पुलिस-प्रशासन से पेट्रोलिंग बढ़ाने का आग्रह किया। मौक़े पर श्रीकांत शाहदेव,सुमित साहू,कृष्णा सहाय,अनिल सिंह, राजीव चौरसिया चिंटू, सूरज झा,संदीप झा,राहुल सिंह बिहारी, सन्नी सिंह,राहुल जी,अमितेश सिंह, जगन्नाथ,राजेश महतो,पप्पू सिंह, बानेश्वर मुंडा आदि लोग मौजूद थे।