रांची (ब्यूरो) । सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में शनिवार कई अंतर सदनीय प्रतियोगिता आयोजित किये गया, जिसमें रांची के विभिन्न 17 सीबीएसई स्कूलों के लगभग 210 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई जहां कोलकाता में विभत्स हादसे की शिकार हुई मेडिकल डॉक्टर छात्रा को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के प्राचार्य सह रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स समूह के पूर्व अध्यक्ष समरजीत जाना, वर्तमान अध्यक्षा सह सरला बिडला स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर, उपाध्यक्ष सह सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य जितेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष सह केरली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई, संयुक्त सचिव सह साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी, फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज सिन्हा एवं टॉरियन वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार की उपस्थिति रही। वहीं निर्णायक मंडली में डॉ सुशील कुमार अंकन, प्रो रोज उरांव, राकेश रमन समेत अन्य की भूमिका रही

बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया

जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में तीन प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इनमें बिना आग के स्वादिष्ट भोजन का निर्माण करने वाली प्रतियोगिता हेस्टी-टेस्टी थी। इस प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें लोयला कॉन्वेंट की नव्या गुप्ता और बुसरा प्रथम, सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल की आद्या वर्मा और सुरवी कुमारी ने द्वितीय एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल, हेहल के संस्कृत राज और अर्पणा मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मौके पर प्रिंसिपल समरजीत जाना ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन अनिवार्य है। अब तक इस प्रकार की प्रतियोगिता विदेशों में होती थी अब हमारे यहाँ भी हो रही है। इसमें शिक्षण के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न करियर ऑप्शन मिलता है। इससे यह भी पता चलता है कि वैश्विक धरातल पर हमारी शिक्षा-पद्धति व प्रक्रिया कितनी बेजोड है। प्रतियोगिता के आयोजन में योगदान के लिए राजेश पिल्लई ने जेवीएम के तमाम उप प्राचार्य, प्रभाग प्रभारी, शिक्षकों, कार्यक्रम समन्वयिका सुष्मिता मिश्रा एवं विद्यालय के प्रतिनिधि छात्रों को धन्यवाद दिया।