रांची (ब्यूरो) । श्री हनुमान दल सत्संग सभा प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया) प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में शारदीय नवरात्रा के अवसर पर श्री रामायण नवाह्न परायण महायज्ञ एवं नव दुर्गा पूजा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ महा अष्टमी एवं महा नवमी पूजा प्रात: 4 बजे से 6.53 तक संधि बलि कुम्हड़ा एवं ईख की दी गयी। लगभग 400 कुंवारी कन्याओं की पूजन की गयी। दशमी तिथि को प्रात: पाठ करने वाली कन्याओं श्रद्धालु भक्तों हनुमान दल सत्संग सभा के सभी सदस्यगण व्यास मण्डली द्वारा भजन गाते हुए नगर भ्रमण झांकी के साथ जुलुस निकाली गयी। चुटिया मेन रोड में जगह-जगह लोगो ने रामायण की आरती किए तथा जुलुस का स्वागत पानी शर्बत पीलाकर किया गया। जुलुस वापस मंदिर आकर हवन सभी कन्याओं ने हवन किया। पंडित भूषण तथा दिपक पाण्डे ने पुजा अर्चना की। मां दुर्गा पूजा सभी भक्तों को जयन्ती आर्शीवाद देकर सम्पन्न हुआ।

भंडारे का आयोजन किया

मंदिर प्रांगन में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया पाठ करने वाली 351 कन्या और उनके परिवार नगर के लगभग 2500 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं अष्टमी तिथि को दुर्गा पंडाल में सैकड़ों महिलाएं परम्परा अनुसार दुर्गा जी को गण्डा एवं प्रासाद चढ़ाया। दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ उपकार क्लब दुर्गा जी की प्रतिमा विर्शजन शोभा यात्रा चुटिया क्षेत्र में परिक्रमा कर धुम धाम से बनस तालाब में प्रतिमा विर्शजन किया गया। पूरे इस महायज्ञ में विजय कुमार साहु, कैलाश केसरी, विजय तिर्की, जगन्नाथ साहु, उमंग साहु, निरज साहु, छोटु शर्मा आशिष साहु, अमित साहु, पप्पु ठाकुर, अजय ठाकुर, संकेत, अमन, विकास कुमार, गोल्डी, सक्षम, सुभास, राहुल, विनोद प्रसाद श्रीवास्तव, सभी सदस्यो की भागीदारी रही समिति के अध्यक्ष विजय कुमार साहु ने इस महायज्ञ में सहयोग करने वाले को धन्यावाद दिया।