रांची (ब्यूरो) । पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास की ओर से राष्ट्रीय डेयरी सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार में पतंजलि द्वारा पतंजलि द्वारा प्रारंभ किए जा रहे प्रीमियम ग्रेड के पशु आहार आस्था संस्कार व स्वर्णप्रभा की लांचिंग की जाएगी। यह पूरी तरह आर्युवेद से तैयार किया गया है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हंै। यह जानकारी न्यास के जोनल हेड बालमुकुंद ने बताया कि पतंजलि की ओर से पहली बार इस प्रकार का राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें न्यास के महामंत्री डॉ यशदेव शास्त्री स्वंय भी मौजूद रहेंगे।

ज्यादा आमदनी कराना

उन्होंने बताया कि गौ पालकों की ज्यादा से ज्यादा आमदनी कराना, गौ संरक्षकों का संर्वद्धन देना इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य है। वृहत पैमाने पर हो रहे इस कार्यक्रम के लिए रांची को चुना गया है। सर्कुलर रोड स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सैकडों गौ पालक, पशु आहार वितरक व इस उद्योग से जुड़े वैज्ञानिक, वेटेनरी डॉक्टर पर व अन्य मौजूद रहेंगे।