रांची (ब्यूरो) । प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में रांची विमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी ने बुधवार को आर्ट्स ब्लॉक में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ कुमारी उर्वशी ने कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या से निपटने और भारत को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से, 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की शुरुआत की गई। नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य है मादक द्रव्यों के सेवन से मुक्त भारत का लक्ष्य। आज पूरी दुनिया नशीली दवाओं की लत के खतरे का सामना कर रही है जिसका व्यसनी, व्यक्ति, परिवार और समाज के एक बड़े वर्ग पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है.&नाकारात्मक भावुकता वाले लोग यानी जो लोग चिड़चिड़ापन, क्रोध, उदासी जैसी नाकारात्मक भावनाओं का अनुभव करते हैं, उन्हें व्यसनों का शिकार होने का अधिक जोखिम होता है।

आदी होने की संभावना

इसलिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अत्यधिक महत्वपूर्ण है। मनोवैज्ञानिक तनाव व्यक्ति को अस्थायी रूप से राहत महसूस करने के लिए पदार्थों की कोशिश करने के लिए प्रेरित कर सकता है। किशोरों और युवा वयस्कों (18-24 वर्ष) में पदार्थों के आदी होने की अधिक संभावना होती है। कार्यकर्ताओं को डॉ कुमारी उर्वशी ने शपथ दिलाई की देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएंगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने झारखंड को नशामुक्त कराने का दृढ निश्चय करें। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जुसी कुमारी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोशनी लकड़ा तथा मुस्कान कुमारी द्वितीय स्थान पर एवं शान्वी चौहान तृतीय स्थान पर रहीं।