रांची (ब्यूरो) । गोस्सनर कॉलेज, रांची एवं एमएसईटी और आईसीसीटी इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ़ कंटेम्पोररी बायलॉजिस्ट के संयुक्त प्रयास से एक मल्टीडिसीप्लीनरी कांफ्रेंस किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस कांफ्रेंस की जानकारी देने के लिए गोस्नर कॉलेज की प्रिंसिपल इलानी पूरती एवं एमएसईटी की प्रेसिडेंट, सेमिनार कॉर्डिनेटर एवं एफड़ी की फैकल्टी आस्था किरण, कोषाध्यक्ष रंजीत रंजन, बॉटनी की विभागाध्यक्ष एवं इस सेमिनार का आयोजन सचिव डॉ मृदुला खेस, संयुक्त सचिव प्रवीण सूरीन उपस्थित थे।
बीएमआर शीर्षक पर
यह कौंफ्रेंस आगामी 8 और 9 जून 2024 को गोस्नर कॉलेज परिसर में कराया जाएगा। ग्लोबल एफर्ट फॉर अप्लिफ़्टमेंट ऑफ़ रूरल मास बायोलॉजिकल साइंस एंड मल्टीडिसीप्लीनरी रिसर्च जीयूआर- बीएमआर शीर्षक पर आधारित कांफ्रेंस में पूरे भारत से रिसर्च पेपर्स आमंत्रित किये गये हैं। इस कांफ्रेंस के पैट्रन प्रो ज्योति कुमार, सेमिनार कॉर्डिनेटर डॉ प्रसेनजीत मुखर्जी एवं, संयोजक डॉ जनार्दन हैं। ये रिसर्च पेपर बायोस्पेक्ट्रा जरनल (यूजीसी केयर लिस्टेड) में प्रकाशित कराई जा सकती है।
विश्वविद्यालियों के संबंधित शिक्षक, रिसर्च स्कॉलर, स्टूडेंट्स, यंग साइंटिस्टों द्वारा सोशल साईंस, ह्युमानिटीज़, होम साइंस, फ़ैशन डिज़ाइन, परफार्मिंग आर्ट्स, एमबीए, कॉमर्स, हिन्दी, संस्कृत, रीजनल भाषा, इंगलिश एवं लाइफ साइंस से संबंधित रिसर्च पेपर आमंत्रित किए जा रहे हैं। रिसर्च पेपर के एबस्ट्रैक्ट जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई रखी गई है।