रांची (ब्यूरो) । सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची और वर्मोंट विश्वविद्यालय, यूएसए के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर एसबीयू के कुलपति माननीय प्रो। गोपाल पाठक और प्रेसिडेंट, वर्मोंट विवि डॉ। सुरेश गेरीमाला ने अमेरिका स्थित विवि परिसर में हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर वर्मोंट विवि के कई शिक्षक उपस्थित रहे। एमओयू में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शोध, परामर्श और शैक्षणिक आदान- प्रदान के बिंदु सम्मिलित हैं। इस एमओयू से दोनों विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनों विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी। विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ। प्रदीप वर्मा ने दोनों विवि के बीच हुए इस एमओयू पर हर्ष व्यक्त किया है।

डीएसपीएमयू में विनर सम्मानित

राहुल कुमार यादव (सेम 4, अंग्रेज़ी विभाग, डीएसपीएमयू के छात्र) ने राइफल शूटिंग रा'य चैम्पियनशिप देवघर (7 - 10 जुलाई) की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अपने विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। विभागाध्यक्ष डॉ। विनय भरत ने राहुल के अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि जिस उम्र में ब'चे लक्ष्यविहीन हो जाते हैं, उस उम्र में राहुल लक्ष्य पर बेहतरीन निशाना लगा रहे हैं। वे न सिर्फ अपने सहपाठियों के लिए प्रेरणा हैं, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा हैं। राहुल ने खेल कोच परमेश्वर महतो और रंजन कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार, अंग्रेज़ी विभाग के शिक्षकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जो छात्रों को अनवरत प्रोत्साहित करते रहते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। तपन कुमार शांडिल्य और रजिस्ट्रार डॉ। नमिता सिंह ने उन्हें बधाई दी।