RANCHI: झारखंड के स्थापना दिवस क्भ् नवंबर से पहले मोरहाबादी ग्राउंड लाइटिंग व फाउंटेन से जगमग कर उठेगा। यहां लाइटिंग व फाउंटेन से लोग रूमानी माहौल का आनंद उठा पाएंगे। इसके लिए झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी(जुडको) द्वारा ग्राउंड का मेकओवर किया जाएगा। ख्0 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस ग्राउंड में साउंड और लाइटिंग की व्यवस्था शहर की शान होगी। काम करने वाली एजेंसी का सेलेक्शन इसी महीने अगस्त में पूरा होना है।
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर गए थे सीएम
रांची में फरवरी में हुए मोमेंटम झारखंड के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास जब टीम के साथ रोड शो करने अमेरिका के न्यूयार्क सिटी गए थे, तभी वहां उन्होंने टाइम्स स्कवायर देखा था। वहां से आने के बाद उन्होंने नगर विकास विभाग को आदेश दिया कि टाइम्स स्कवायर सिटी को जिस कंपनी ने बनाया है, उसी कंपनी से इसी तरह की डिजाइन तैयार करवाकर मोरहाबादी ग्राउंड को बनाया जाए।
सिंगापुर की कंपनी ने किया डिजाइन
रोड शो के दौरान रघुवर दास जब सिंगापुर गए थे, तो उन्होंने टाइम्स स्कवायर को डिजाइन करने वाली कंपनी मैनहर्टन के साथ एमओयू किया था। कंपनी को सेम डिजाइन और फैसीलिटी बनाने की बात कही। इसके बाद मैनहर्टन कंपनी द्वारा मोराहाबादी ग्राउंड का डिजाइन तैयार करके जुडको को दे दिया गया है। अब कंपनी द्वारा इस पर काम शुरू किया जा रहा है।
ख्0 करोड़ से होगा मेकओवर
मोरहाबादी ग्राउंड में लाइट, साउंड, स्टेज, एलईडी स्क्रीन सहित तमाम चीजों पर करीब ख्0 करोड़ रुपए खर्च आएगा। इसमें लाइट फीचर्स, एमवी पैनल, एलटी केबल, लाइटिंग प्रोटेक्शन सिस्टम, डीजी सेट, एलईडी डिसप्ले स्क्रीन, स्टेज स्ट्रक्चर, साउंड सिस्टम लगाया जाएगा।
स्थापना दिवस से पहले होगा तैयार
जुडको के प्रोजेक्ट हेड डीके सिंह ने बताया कि हमलोग अगस्त महीने तक काम करने वाली एजेंसी का सेलेक्शन कर लेंगे। क्भ् नवंबर राज्य स्थापना दिवस के पहले ग्राउंड को पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा, ताकि स्थापना दिवस के दिन जब लोग मोरहाबादी ग्राउंड पहुंचें, तो उनको खूबसूरती दिखे। सितंबर से काम शुरू हो जाएगा और ढाई महीने में ही बनकर तैयार हो जाएगा।
लाइव प्रोग्राम हमेशा देखेंगे
जुडको के आर्किटेक अनुराग कुमार बताते हैं कि ग्राउंड को पूरी तरह से मेकओवर किया जा रहा है। टेंडर हो गया है। अब एजेंसी फाइनल होने के साथ ही काम शुरू हो जाएगा। मैनहर्टन कंपनी ने डीपीआर दे दी है। ग्राउंड के बीच में जो स्टेज अभी कंक्रीट का बना है, उसे बहुत खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया जाएगा। क्फ् एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। ग्राउंड में जब भी कोई इवेंट होगा, तो लोग उसे लाइव देख सकेंगे।
रात में बढ़ जाएगी खूबसूरती
टाइम्स स्कवायर में रात की खूबसूरती अलग होती है। आने वाले दिनों में मोरहाबादी ग्राउंड भी लाइटिंग की खूबसूरती के लिए जाना जाएगा। ग्राउंड में रात के समय जब पूरी लाइट जलेगी, तो लोगों को घूमने में काफी आनंद मिलेगा।
क्या-क्या होगा खास
-क्फ् बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगेंगी
-क्क् स्क्रीन पूरे मोरहाबादी ग्राउंड में और ख् हॉकी स्टेडियम में
- पूरे ग्राउंड होगा जगमग, लगेगी गोबो लाइटिंग
- कलरफुल लाइटिंग होगी
- म्यूजिक साउंड सिस्टम होगा
-खूबसूरत डिजाइनर स्टेज होगा
वर्जन
यह मुख्यमंत्री रघुवर दास का सपना है कि मोरहाबादी ग्राउंड को न्यूयार्क शहर के टाइम्स स्कवायर की तरह डेवलप किया जाए। जहां हर कलर की लाइटिंग और साउंड लगाया जाएगी। सिंगापुर की मैनहर्टन कंपनी ने डिजाइन किया है। एजेंसी सेलेक्शन करने के लिए टेंडर किया गया है। अगस्त के अंतिम सप्ताह तक एजेंसी का सेलेक्शन हो जाना है। क्भ् नवंबर स्थापना दिवस के पहले ग्राउंड सज-धज कर तैयार हो जाएगा।
-डीके सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जुडको, रांची