रांची(ब्यूरो)। स्वस्थ रांची-समृद्ध रांची के उद्देश्य के तहत झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में रविवार की सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हिंदपीढ़ी इदरीसिया स्कूल, रांची में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया, जिसमें 410 मरीजों का हेल्थ चेकअप किया गया और मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। स्वास्थ्य शिविर कैंप में डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह आईरिस हॉस्पिटल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ प्रकाश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ जेके भगत दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर हर्ष कुमार पॉपुलर नर्सिंग होम (कान नाक गला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सूयस सिन्हा मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ पूजा सहाय माइक्रोपैकसिस लैब (माइक्र ोबायोलॉजिस्ट) समेत विभिन्न विशेषज्ञों की टीम ने अपना महत्वपूर्ण सेवा एवं योगदान दिया$ इस अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ रांची समृद्ध रांची के उद्देश्य के साथ हमारी प्रोफेशनल्स कांग्रेस की टीम काम कर रही है$
खुलेंगे मोहल्ला क्लिनिक
आदित्य विक्रम ने कहा कि यह स्पेशलाइज्ड मेगा कैंप है यहां ईसीजी, पीएफटी, शुगर जैसी सभी तरह की टेस्ट और दवाइयां मरीजों को दी जा रही है$ प्रोफेशनल्स कांग्रेस ख़ुद दवाइयां खऱीद कर मरीजों को दे रही है$ उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रोफेशनल्स कांग्रेस चलंत मुहल्ला क्लिनिक रांची के हर वार्ड में चलाएगी और साथ ही गंभीर ज़रूरतमंद मरीज़ों का ऑपरेशन नि:शुल्क कराये जाएंगे और इलाज के दौरान हर स्तर से मदद दी जाएगी$ मौके पर प्रोफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूयस सिन्हा, दंत चिकित्सक एवं सर्जन डॉक्टर जैमेश भगत, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर फरहान सीकोह, आर्किड हॉस्पिटल के एजीएम एडमिनिस्ट्रेशन के ह्रदय ने भी विचार प्रकट किए। मौके पर स्वास्थ्य शिविर में प्रोफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह, भुवनेश ठाकुर, महानगर अध्यक्ष कृष्णा सहाय, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो, कोऑर्डिनेटर ह्रदय,ऐलेन एंड्रयू, नावेद आलम, वार्ड 23 के पार्षद प्रत्याशी खालिद उमर,आसिफ जियाउल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।