रांची (ब्यूरो) । सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने कक्षा 12 (2023-24) बैच के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया। छात्रों को पुरुलिया स्थित कुशल पल्ली रिसॉर्ट्स, अयोध्या हिल्स ले जाया गया। यह एक मनोरंजक यात्रा थी जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया। दोपहर के भोजन का आनंद लेने के बाद, छात्र पूल साइड पार्टी में शामिल हुए। विद्यार्थियों ने गो कार्टिंग, बास्केटबॉल आदि विभिन्न खेलों का आनंद लिया। शाम को, स्टैंड-अप कॉमेडियन, पीयूष शर्मा ने उनका मनोरंजन किया। इसके बाद छात्रों ने डीजे नाइट का आनंद लिया। छात्रों के लिए कुछ खेलों का आयोजन किया गया, जिससे एकता और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा मिला।
प्रयासों की सराहना
स्कूल के कार्मिक व प्रशासनिक प्रमुख डॉ प्रदीप वर्मा ने प्रत्येक वर्ष ऐसी यात्राएं आयोजित करने के स्कूल के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को उनके आगामी जीवन की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों को उनकी आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे यात्रा के अनुभवों से आनंद लेने के साथ-साथ सीख लेने के लिए भी कहा। उन्होंने छात्रों से अच्छा नागरिक बनने और हमेशा जीवन मूल्यों को साथ लेकर चलने की बात कही।