रांची (ब्यूरो) । द रांची प्रेस क्लब, रांची में फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की बैठक अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के सभी सदस्यों सहित रा'यभर के व्यापारियों, उद्यमियों, प्रोफेशनल्स और सर्विस प्रोवाइडरों ने भाग लिया, जिसमें संगठन के नए सदस्यों को उनका सदस्यता प्रमाण पत्र और आई कार्ड प्रदान किया गया। बैठक में संगठन के कार्यों की आगामी रूपरेखा और वर्तमान व्यापारिक हालात और व्यापारियों के समक्ष आ रही चुनौतियों पर व्यापक चर्चा विमर्श किया गया, जिसमें मुख्य रूप से रा'य की बिगड़ी विधि-व्यवस्था के संकट पर व्यापक चर्चा हुई।

बोर्ड के गठन की मांग

कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक की भूमिका महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने निभाई और मंच का संचालन संतोष मृदुला ने किया। रा'य के विभिन्न जिलों से आए व्यापारियों ने झारखंड रा'य व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की और कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार को टैक्स देकर और सरकार के आर्थिक गतिविधियों में सम्मिलित होकर डायरेक्ट रा'य के आर्थिक विकास में सहभागी बनता है, लेकिन सरकार व्यापारियों और उनके आश्रित परिवार जनों के कल्याण के लिए अलग से कोई भी नीति निर्माण नहीं कर रही है और ना ही कोई अलग से ऐसा प्लेटफॉर्म ही उपलब्ध है, जहां पर व्यापारी अपनी बातों को रख सकें। इस पर संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक में सभी को सूचित किया कि इस मुद्दे पर झारखंड के रा'यपाल को ज्ञापन दिया गया है और उनसे झारखंड रा'य व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करवाने की मांग की गई है।

ये रहे मौजूद

बैठक में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह और रेणुका तिवारी, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार बेगवानी, कार्यकारिणी सदस्य पीयूष अग्रवाल, ऋषभ सिन्हा, मनोज कुमार गोयल, प्रशांत कुमार प्रधान, हरीश नागपाल, श्वेता सांवरिया, शाहिद आलम और संगीता अग्रवाल सहित डाल्टेनगंज से रंजीत कुमार मिश्रा, चितेश कुमार मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।