रांची (ब्यूरो) । मेडिका हॉस्पिटल और भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मासूम धडक़न कैंप का शुभारंभ हुआ। इस पहल का उद्घाटन जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ। हेमंत नारायण रे ने किया। इस कैंप के दौरान, दो दिनों में 20 से अधिक ऐसे मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा जिनके दिल में छेद है। स्वागत करते हुए मेडिका के मेडिकल डायरेक्टर डॉ विजय मिश्र ने कहा की मेडिका अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग है। ये पहल अपने आप में एक प्रेरणा है.मुख्य अतिथि डॉ। हेमंत नारायण ने कहा की कभी किसी भी कॉर्पोरेट हॉस्पिटल ने ऐसी पहल नहीं की है, मेडिका ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जो सभी कॉरपोरेट अस्पतालों के लिए मानक बनेगा।
मानवता की सेवा
जैन समाज के अध्यक्ष पूरणमल जैन ने कहा संस्था हर उस नेक कार्य को करने के लिए प्रतिबद्ध है जो मानवता की सेवा के लिए जरूरी है, मेडिका को इस पहल की बधाई। इस अवसर पर डॉ। धनंजय ने कहा यह ऑपरेशन बिना किसी चीरफाड़ के किया जाएगा, जो मरीजों के लिए अधिक सुरक्षित और कम दर्दनाक होगा। डायरेक्टर आबिद तौकीर ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी पहल समय-समय पर आयोजित होगी।
सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की.उद्घाटन में डॉ। रोहित कुमार, डॉ। दीपक कुमार, डॉ.आशुतोष ठाकुर, डॉ। दीपक चंद्र प्रकाश, डॉ। अलका , डॉ। अंजना गांधी, डॉ। राकेश अग्रवाल, डॉ। योगेश जैन,डॉ। विक्रम सिंह, डॉ। दीपक मल्लिक, विनय सरावगी, डॉ.आलोक जैन, सुरेश जैन, रामपाल जैन, अनिरुद्ध मुखर्जी, भारती ओझा विशेष रूप से उपस्थित थे.यह कैंप उन सभी मरीजों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है जो जन्म से दिल की बीमारी से पीड़ित हैं। मेडिका हॉस्पिटल का यह प्रयास नि:संदेह समाज में एक साकारात्मक संदेश देगा।