रांची (ब्यूरो) । कॉलेज लेवल क्विज कंपटीशन में अलग अलग कॉलेजों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसमें मारवाड़ी कॉलेज ने फाइनल राउंड में डीएसपीएमयू के विद्यार्थियों को 115 प्वाइंट्स लाकर 55 के मार्जिन से पराजित किया। क्विज मुख्यत: कंप्यूटर नॉलेज के आधार पर आयोजित किया गया था.इसमें क्विज मास्टर रांची यूनिवर्सिटी जूलॉजी विभाग से डॉक्टर आनंद ठाकुर रहे। मारवाड़ी कॉलेज से विजेता रहे छात्र विक्रम कुमार एवं छात्रा हर्षिता कुमारी रही। विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में एक हजार रूपए की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा, जिसका प्रसारण 28 अगस्त को दूरदर्शन द्वारा दोपहर 2 बजे किया जाएगा।

प्रिंसिपल ने बधाई दी

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार, बीसीए आईटी सीएस के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर संतोष रजवार, बरसर डॉक्टर रोनाल्ड खलखो,प्लेसमेंट सेल असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती,शिक्षक डॉक्टर राजू मांझी,डॉक्टर अंजना कुमारी,डॉक्टर अर्चना कुमारी पूरे टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता में टीम को सफल बनाने में हर्ष,नैंसी,डिंपल,आर्यन, अभिनव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को आगे आने वाले दिनों में अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा और सफलता उन्ही विद्यार्थियों को मिलेगी जो आगामी अवसरों का लाभ उठाएंगे।