रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा मधुकम बस्ती में एनएसएस द्वारा 50 से अधिक घरों में राशन वितरण किया गया तथा मधुकम सरकारी विद्यालय में 100 से अधिक बच्चों के बीच उनके लिए पौष्टिक आहार का पैकेट, शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस असवर पर डॉ मनोज कुमार ने कहा मारवाड़ी कॉलेज एनएसएस द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के कार्यों से समाज के पिछड़े वर्गों को समय पर नई दिशा और दशा मिलेगी। हमारे द्वारा गोद लिए गए पिछड़े इलाकों में प्रत्येक रविवार बच्चों द्वारा ईच वन टीच वन का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है जो बच्चे साल भर अपना समय देकर ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

ये रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि कॉलेज समय समय पर पुरस्कृत करके उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेगा। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी कॉलेज एनएसएस पदाधिकारी डॉ ज्योति किंडो, प्रो जयप्रकाश रजक, अनुभव चक्रवर्ती शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर टीम लीडर एमडी अजहर आलम, बिट्टू कुमार, रौनक जयसवाल, अमित पांडे, अर्जुन कुमार, अमन, राहुल का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।