रांची(ब्यूरो)। रांची में कोरोना की वापसी के बीच शादियों-पार्टियों के टलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अभी रांची जिले में कोरोना के 10 हजार एक्टिव केसेज हैैं। राज्य सरकार ने पिछले 3 जनवरी को एक आदेश जारी किया था, जिसमें इंडोर या आउटडोर किसी भी कार्यक्रम के आयोजन में 100 लोगों की ही मौजूदगी की मंजूरी दी गई है। आम तौर पर शादियों में इससे कहीं ज्यादा लोग जुटते हैैं। इसे देखते हुए सेकेंड वेव की ही तरह इस बार भी शादियों को स्थगित किया जा रहा है या फिर तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। इससे रांची में बैैंक्वेट हॉल और बड़े होटल्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रांची में कुल 83 बैैंक्वेट हॉल हैैं, जहां 500 लेकर 1500 लोगों तक के जुटान की गुंजाइश है। अब चूंकि कोरोना को लेकर सरकार ने मेहमानों की संख्या 100 तक सीमित कर दी है, इसलिए शादियों को टालने के अलावा कोई चारा भी नहीं है।
हो रहा है भारी नुकसान
रांची के बड़े वेडिंग डेस्टिनेशन में शुमार रांची क्लब में जनवरी-फरवरी की 7-8 शादियां कैंसिल हो गयी हैं। इसके अलावा पहले से हुई बुकिंग को लेकर लोग रोज कैंसिलेशन के लिए संचालकों को फोन कर रहे हैैं। फिरयालाल बांक्वेट हाल का बुकिंग चार्ज 1.5 लाख और रांची क्लब का 2.5 लाख है। कोई भी आयोजन कैंसिल होने पर बुकिंग कराने वालों को 50 परसेंट चार्ज देना पड़ता है। हालांकि, इसे लेकर भी काफी परेशानियां हो रही हैैं। लोग शादी की तारीख आगे बढ़ाकर पुरानी बुकिंग को ही एक्टिव करने की मांग कर रहे हैैं।
दो महीने शादियों से तौबा
जनवरी में अभी लगन का सीजन शुरू ही हुआ था कि कोविड ने दस्तक दे दी। अधिकतर बैैंक्वेट हॉल ऐसे हैैं, जिनकी प्रोपर रिफंड पॉलिसी ही नहीं है। ऐसे में बुकिंग कैंसिल कराने वाले अपनी एडवांस राशि वापस मांग रहे हैैं। जनवरी और फरवरी में होने वाली 50 प्रतिशत शादियों की तारीख लोगों ने आगे बढ़ा दी है। स्टेशन रोड स्थित मिलन पैलेस के पास दिसंबर में ही जनवरी की 25 बुकिंग थी, जो अब 5 पर आ चुकी है। इनके भी आयोजन पर संशय ही है।
स्टाफ भी हो गए कम
वेडिंग डेस्टिनेशंस को अरेंज करने वालों के सामने अभी कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैैं। बैैंक्वेट हॉल में काम करने वाले कर्मचारी भी अपने घर जा चुके हैैं। ऐसे में किसी भी फंक्शन को अच्छी तरह से आयोजित कर पाना भी बेहद मुश्किल है। हॉल के ओनर बुकिंग कैंसिल होने के कारण पहले ही परेशान हैैं। कुछ हॉल तो ऐसे हैैं, जहां सारी बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। कांके रोड स्थित हॉलीडे होम की भी ऐसी ही स्थिति है। अधिकतर लोगों ने अपनी बुकिंग वापस ले ली है। इनमें 90 परसेंट लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने कोई अग्रिम राशि नहीं जमा की थी।


कोविड के तीसरे लहर में लोग शादियां तो कर रहे है, लेकिन बंैंक्वेट हाल की जगह अपने घर और छोटे वेन्यू में ही छोटी-मोटी पार्टी कर ले रहे हैैं। बैंक्वेट हॉल का बिजनेस पिछले 2 साल से ठप ही है। रिफंड रेट 50-50 होने के बावजूद, लोग पैसे देने से कतरा रहे हैं।
ऋतुल मुंजाल, मैनेजर, फिरायालाल बैंक्वेट हॉल और रांची क्लब

100 लोगों में शादी समारोह कर पाना मुश्किल है। हमारे यहां 1.65 लाख से कंसॉलिडेटेड पैकेज शुरू होता है, जो कोविड के कारण काफी प्रभावित हुआ है। लोग शादियां और अन्य आयोजन कैंसिल कर रहे हैैं, जिससे एक बार फिर अनिश्चितता की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
करनवीर, ओनर, मिलन पैलेस

हम अपने कस्टमर्स को ये ऑफर दे रहे हैैं कि उन्होंने अगर शादी की तारीख आगे बढ़ा दी है, तो हम उन्हें आगे की तारीख में बुकिंग देंगे। इस कोविड पीरिएड में बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अब इंतजार है कि कैसे ये दौर खत्म हो और फिर से फंक्शन होने शुरू हों।
मकर मंडल, हॉलीडे होम


बड़े पैमाने पर शादियां टल गई हैैं। बैैंक्वेट हॉल का एक दिन का चार्ज 3 लाख (जीएसटी अलग) तय है। शादियां टलने के कारण भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब आगे क्या होगा, यह अनिश्चित है। कोरोना के मामले घटेंगे, तभी कारोबार पटरी पर लौटेगा।
विनोद कुमार, संगम गार्डेंस