रांची (ब्यूरो) । ब्रिजफोर्ड स्कूल के करमटोली ब्रांच में शनिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके के समर्पित करने के लिए विशेष सभा आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किया। चौथी और पांचवीं कक्षा के छात्रों ने पोस्टर बनाया और प्रदर्शित की। पांचवीं कक्षा की वेदांशी महंत ने हमारे आहार में शुद्ध चीनी के हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया।
योग का महत्व बताया
पांचवीं कक्षा की अमायरा भूषण ने स्वस्थ रहने के लिए योग और ध्यान के महत्व का वर्णन किया। द्वितीय कक्षा के विश्वप्रिया और आरव सिंह ने मौखिक स्वास्थ्य के लाभों के बारे में बताया और पिहू कुमारी ने व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय पर प्रकाश डाला। कक्षा एक की कुहु बेसरा ने जूस पीने के बजाय फल खाने के महत्व की व्याख्या की।
सभा में स्वास्थ्य पर एक मजेदार क्विज़ आयोजित किया गया ताकि छात्र इसमें भाग ले सकें। सभी बच्चों ने घर से स्वस्थ भोजन लाया और एक स्वस्थ पिकनिक का आनंद लिया, जो इस साल के विश्व स्वास्थ्य दिवस के थीम मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार को जीते हुए था।
आत्मविश्वास बढ़ाता है
स्कूल की प्रधानाचार्या रूचि साबू ने छात्रों के कठिन परिश्रम और प्रतिभा की सराहना की और शिक्षकों को उन्हें तैयार कर आगे लाने के लिए बधाई दी। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना संचारबोधन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है। उन्होंने बच्चों से कहा की वे एक बेहतर जीवनशैली के लिए आज के कार्यक्रम से सीख लें और उनके चारों ओर जो भी हैं उन्हें भी जानकारी दें और शिक्षित करते रहें।