रांची (ब्यूरो) । रांची वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग में प्रेमचंद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉ मधुबाला सिन्हा ने कहा प्रेमचंद हिंदी ही नहीं विश्व साहित्य के महान साहित्यकार हैं। उनकी रचनाओं ने विश्व साहित्य के फलक को विस्तृत किया है। स्वागत वक्तव्य देते हुए डॉ उर्वशी ने कहा प्रेमचंद की रचनाएं हमें साहित्य की समझ देती है। बीज वक्तव्य देते हुए डॉ प्रज्ञा गुप्ता ने कहा प्रेमचंद एक ऐसे रचनाकार हैं जिन्होंने समाज के हाशिए के लोगों को रचना के केंद्र में स्थान दिया। होरी, घीसू, माधव, गंगी,सूरदास ऐसे ही पात्र हैं।

कहानियों के माध्यम से

अपनी कहानियों के माध्यम से उन्होंने बहुत पहले ही वृद्ध विमर्श, बाल विमर्श,कृषक विमर्श की शुरुआत की थी। प्रेमचंद ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मानवता का पाठ दिया दिया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की डॉ सीमा प्रसाद ने प्रेमचंद -साहित्य की विशेषताओं से अवगत कराया। डॉ किरण तिवारी ने छात्राओं को उनकी कहानियों की विशेषताएं बतायीं। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की डॉक्टर भारती कुमारी एवं हिंदी की सहायक प्राध्यापक डॉ करुणा समेत स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित थीं।

डिबेट कॉम्पटीशन में सेकेंड

आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पूर्वी कमांड क्लस्टर लेवल हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका आयोजन सूकना (पश्चिम बंगाल) में कराया गया। इस प्रतियोगिता में आर्मी स्कूल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में मास्टर आकाश कुमार, शाश्वत कुमार और कुमारी आद्या ने भाग लेकर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसे लेकर बुधवार को स्कूल की प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने सम्मानित किया और उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। स्कूल के अध्यापकों प्रवीण कुमारी और डॉ प्रभास कुमार झा ने बच्चों को तैयार करवाने में अपना पूरा सहयोग दिया। विद्यालय प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने बच्चों की इस उपलब्धि पर अध्यापकों को भी बधाई दी और उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।