रांची (ब्यूरो) । श्री राधाकृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कालोनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें श्रीमद् भागवत गीता का पाठ संस्कृत में पंडितों द्वारा समय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पढ़ा गया। सुबह से ही मंदिर परिसर पर भक्तों का तांता लगा रहा एवं पूरा माहौल भक्ति में हो गया। दोपहर से शाम 6 बजे तक श्री हरि गीता जी का सामूहिक पाठ किया गया। रात्रि 9 बजे से श्री दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा, मनोज किंगर,चंदन सिडाना एवं पवन मनुजा ज्योति अरोड़ा एवं उत्तर प्रदेश के वृंदावन से आए सुप्रसिद्ध गायक रसिक पुराण पागल भजनों की गंगा बहाई गयी।

अलौकिक झांकी निकाली

श्री कृष्ण दरबार का विशेष श्रृंगार किया गया एवं मन्दिर को विशेष रुप से सजया गया भगवान के जन्म पर अलौकिक झांकी प्रस्तुत कि गई एवं मंदिर परिसर में आकर्षण का केंद्र रहे बाल गोपाल एवं राधा रानी का स्वरूप धारण किए हुए बच्चों ने पूरे मंदिर परिसर को कृष्णमय कर दिया.इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, रमेश सिंह, अशोक यादव, पूर्व पार्षद सुनीता देवी, दिलीप गुप्ता सभी ने भगवान के दरबार पर हाजिरी लगाई।

मंदिर परिसर कृष्णमय हुआ

इसके उपरांत रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय शंखनाद एवं ढोल नगाड़ों से पूरा मंदिर परिसर कृष्णमय हो गया उसके उपरांत आरती अरदास एवं प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहर लाल जसूजा, मुखी राधेश्याम किंगर, चंद्रभान तलेजा, केशर पपनेजा, रामचंद्र तलेजा,नंदकिशोर अरोड़ा, मनोज किंगर, हरीश अरोड़ा किशोरी किंगर, चुन्नीलाल पपनेजा, चन्दन सिडाना, अरुण जसूजा, किशोरी पपनेजा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, हरीश मनुजा, प्रवीण घई, समेत समाज के कई लोगों का अहम योगदान रहा।