रांची (ब्यूरो) । मां सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, सैनिक कॉलोनी, डुमरदगा, रांची में प्रभु श्री कृष्णा के जन्म उत्सव जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण और राधा का रूप धर के कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक के बच्चों ने स्कूल में उत्सव मनाया। ज्ञात हो की हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के पूर्व स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव का हर्ष- उल्लास से मनाया गया। इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों की स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया सिंह और सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।
सर्विस बुक को लेकर लगा कैंप
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की पहल पर जिले के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की मूल सेवा पुस्तिका की अद्यतन प्रविष्टि को प्रति हस्ताक्षरित करने के लिए शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र रांची के सभागार में कैम्प आयोजित किया गया। जिले के सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा अद्यतन संधारित कर लाए गए सेवा पुस्तिका को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रति हस्ताक्षरित् किया। जि़ला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा काफ़ी काम लम्बित था। यह कैम्प काफ़ी लाभकारी रहा। सेवा पुस्तिका अद्यतन कराने में मुख्य रूप से संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय, प्रमंडलीय सचिव कुर्बान अली, जिला अध्यक्ष सफदर इमाम, सचिव मुकेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रेम साहू सहित संघ के अन्य सदस्यों ने सहयोग किया। इस अवसर पर संघ ने डीईओ महोदय और कार्यालय कर्मियों को त्वरित गति से कार्य निपटारे के लिए विशेष धन्यवाद दिया।