रांची (ब्यूरो) । जी एंड एच हाई स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जी एंड एच हाई स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कृष्ण के जीवन चरित पर प्रकाश डाला गया तथा गीता के श्लोक का पाठ भी किया गया। इस अवसर पर बेबी प्री नर्सरी से कक्षा एक तक के छात्रों ने कृष्ण चरित के विभिन्न पात्रों की वेशभूषा धारण की। कृष्ण के तथा विभिन्न पात्रों के वेश धारण कर अत्यंत आकर्षक लग रहे थे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद् के रूप में छात्रों के बीच में चॉकलेट भी बांटे गये।

घोषणा पत्र की जानकारी जरूरी

अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने चुनाव घोषणा पत्र में कानून की बारीकियां बताते हुए कहा की यह जानकारी बहुत जरूरी है, क्योंकि प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई उसमें झामुमो के घोषणा पत्र में किए गए वादाखिलाफी को लेकर निकाली गई.ऐसे में कानून और चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी जरूरी है। श्रीवास्तव ने बताया की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की चुनाव घोषणा पत्र में किये गए वादों को आरपी एक्ट की धारा 123 के तहत भ्रष्ट आचरण के रूप में नहीं माना जा सकता, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है की किसी भी प्रकार की मुफ्त वस्तुओं को बांटना मतदाताओं को प्रभावित करता है। यह काफी हद तक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की जड़ को हिला देता है।