रांची (ब्यूरो) । छम छम नाचे देखो वीर हनुमानअंजनी को लाल निरालो रे और हनुमान जी चले न श्री राम के बिना अंजनी मां के हुयो लाल, बधाई सारा भक्तां न भजनों की लय पर भक्तगण भाव विभोर हुए। अवसर था अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में हनुमान जयंती का। यह धार्मिक कार्यक्रम अत्यन्त भक्तिभाव व श्रद्धा के साथ मनाया गया। हनुमान जयंती का उल्लास लिए भक्तगण प्रात: काल से ही वीर हनुमान के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। प्रात: काल में हनुमान जी को नवीन वस्त्र पहनाकर आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों जैसे गुलाब, जूही, बेला, मोगरा, गेंदा व से मनभावन श्रृंगार किया गया।
शिव परिवार का श्रृंगार
साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवम श्री श्याम प्रभु का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया।
रात्रि 8.30 बजे श्री वीर हनुमान के जयकारों के बीच भक्तगण कतारबद्ध होकर वीर बजरंगबली का दर्शन कर मंगलमय जीवन की कामना कर रहे थे। श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ कर भजनों की अमृत वर्षा की गई। इस अवसर पर वीर बजरंगबली को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान - फल - मेवा का भोग अर्पित किया गया। रात्रि 11.30 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत, ओम जोशी, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, विकाश पाडिया, ज्ञानप्रकाश बगला, सुदर्शन चितलंगिया, अजय साबू, अरुण धानुका, जीतेश अग्रवाल एवम श्याम सुन्दर पोद्दार का विशेष सहयोग रहा।